कोल्ड कोफ़ी (Cold Coffee Recipe) 2 सदस्यों के लिए 5 मिनट आवश्यक सामग्री (Main Ingredients) दूध – 1/2 कप कोफ़ी (Coffee powder) -1/2 छोटी स्पून चोकलेट (Chocolate syrup) – 2 छोटी स्पून (अगर आपके पास ये न हो तो डार्क चोकलेट को ओवन में पिघला ले और फिर इस्तेमाल करे) बर्फ (Ice cubes) – 6-8 चीनी – स्वादानुसार कैसे बनाये कोल्ड कोफ़ी (How to make cold coffee) सारा सामान निकाल ले. अब मिक्सी में दूध, चीनी और कोफ़ी डाले. 2 मिनट तक चलाये. अब इस में Chocolate syrup डाल दे और फिर से 2-3 मिनट तक चलाये. लीजिए आपकी Cold Coffee तैयार है. ग्लास में बर्फ ले और कोफ़ी डाले. अब ऊपर से चोको पाउडर या कोफ़ी पाउडर से सजा कर ठंडा ठंडा सर्व करे. Related Posts: नीबू वाली चाय (Lemon Tea Recipe) पालक आलू रेसिपी (Palak Aloo… पत्तागोभी आलू रेसिपी… Leave a Reply Your email address will not be published. Required fields are marked * Comment Name * Email * Website
Leave a Reply